IndvsEng: दर्शक ने बेन स्टोक्स के मुंह पर मारी गेंद, देखें वीडियो
IndvsEng: दर्शक ने बेन स्टोक्स के मुंह पर मारी गेंद, देखें वीडियो
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की.
January 19, 2017 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. जिसमें टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 381 रन बनाए.
भारत की बल्लेबाजी के समय एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. खेल के दौरान एक शॉट मारने के बाद गेंद बाउंड्री के पार चली गई. जिसके बाद दर्शक ने गेंद वापस फेंकी और वो सीधे जाकर इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स के मुंह पर लगी.
दरअसल, मामला भारतीय बल्लेबाजी के 47 वें ओवर का है. जब 46.3 ओवर में भारत के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने जैक बॉल की एक गेंद पर छक्का जड़ दिया. बेन स्टोक्स ने इसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे सीमारेखा के पार जाकर गिरी. इसके बाद दर्शक गेंद को वापस दे पाते कि स्टोक्स दूसरी ओर देखने लगे. इसी दौरान दर्शकों की ओर से गेंद फेंकी गई और वो बेन स्टोक्स के मुंह पर जाकर लगी
आया गुस्सा
अचानक हुई इस घटना के बाद स्टोक्स का गुस्सा उनके चेहरे पर देखा जा सकता था. स्टोक्स काफी देर तक दर्शकों की तरफ घूरते भी रहे. इसके बाद वह दर्शकों से कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए. इस घटना के बाद कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद नासिर हुसैन का कहना था कि ये जानबूझकर नहीं किया गया.
बता दें कि कटक के मैदान पर पहले भी दर्शकों से जुड़ा एक वाकया हो चुका है. मामला इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 अक्टूबर को खेले गए टी-20 मैच का है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 92 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई. इस टी20 मैच से पिछला टी-20 मैच इंडिया हार ही चुकी थी. जिसके बाद इनिंग्स ब्रेक के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के कारण दर्शकों का गुस्सा देखने को मिला.
रुका मैच
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के कारण मैदान में दर्शक बोतलें फेंकने लगे. जिसकारण बाउंड्री पर बोतलों का एक अजीबोगरीब ही तस्वीर नजर आने लगी. इसके बाद जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने आई तो 11वें ओवर में फिर से वही हाल हो गया. फिर से बोतलें मैदान में दिखने लगीं. इसके बाद करीब 27 मिनट के लिए मैच भी रुक गया.
स्टेडियम को ब्लैकलिस्ट
करीब आधे घंटे बाद मैच दोबारा शुरू हुआ तो बाउंड्री पर पुलिस वाले खड़े दिखाई दे रहे थे. मैच वापस चला ही था कि फिर से दर्शक बोतलें मैदान पर फेंकने लगे और एक बार फिर से 24 मिनट के लिए मैच रोका गया. इसके बाद साउथ अफ्रीका अगली 25 गेंदों में मैच जीत गया. जिसके बाद स्टेडियम को ब्लैकलिस्ट किया जाने वाला था और बीसीसीआई ने इसपर काफी विचार भी किया.