कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. जिसमें टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 381 रन बनाए.
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पारी में शानदार चौके और छक्कों की बदौलत 122 गेंदों में 134 रन ठोक डाले. धोनी ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 दमदार छक्के जड़े. इंगलैंड के खिलाफ धोनी का ये पहला शतक भी है. इस मैच में धोनी ने वनडे में करीब 3 साल 3 महीने बाद शतक लगाया है. इससे पहले अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में धोनी ने नाबाद 139 रन बनाए थे.
203 छक्के
वहीं इस मैच में धोनी ने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. धोनी ने 6 आसमानी छक्के लगाए. इस पारी में धोनी का तीसरा छक्का वनडे में उनका 200वां छक्का भी बना. धोनी 200 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. इसके अलावा विश्व में शाहिद अफरीदी (251), सनथ जयसूर्या (270), क्रिस गेल (238) के बाद धोनी 203 छक्कों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं.
4000 रन पूरे
छक्कों के अलावा धोनी ने घरेलू जमीं पर वनडे में 4000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वे सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. वहीं धोनी ने युवराज के साथ मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 256 रनों की साझेदारी भी निभाई. युवराज ने इस मैच में 150 रनों की पारी खेली.