Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsEng: युवराज ने बनाए 150 रन, धोनी का शतक

IndvsEng: युवराज ने बनाए 150 रन, धोनी का शतक

कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की पारियों की वजह से मजबूत स्थिति में आ चुकी है.

Advertisement
  • January 19, 2017 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की पारियों की वजह से मजबूत स्थिति में आ चुकी है. टीम इंडिया की तरफ से युवराज सिंह 150 रन बनाकर आउट हो गए और धोनी ने अपना शतक पूरा कर लिया है.
 
तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ओडिशा के कटक में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है. मैच में टीम इंडिया के तीन विकेट 25 रन पर ही गिर गए. जिसके बाद युवराज सिंह और धोनी की पारियों की बदौलत टीम का स्कोर कार्ड संभाला.
 
 
जल्दी विकेट
टीम इंडिया को पहला झटका 14 रनों के स्कोर पर लोकेश राहुल (5) के रूप में लगा. लोकेश को वोक्श ने अपनी गेंद पर स्टोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद 22 रनों के स्कोर पर शिखर धवन भी चलते बने. धवन (11) को वोक्स ने अपनी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया.
 
दबाव में टीम
टीम इंडिया अभी दो विकेटों से उभर भी नहीं पाई थी कि 25 रनों के स्कोर पर टीम को कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवाना पड़ा. कोहली महज 8 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर स्टोक्स को कैच थमा बैठे. कोहली का मजबूत विकेट लेने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई.
 
 
युवी-धोनी ने संभाला
इसके बाद धोनी और युवराज ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. धीरे-धीरे खेलते हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने अधर्शतक जड़ दिया. युवी ने 56 गेंदों में करियर की 52 वीं फिफ्टी बनाई और 98 गेंदों में करियर का 14 वां शतक भी ठोक डाला. 
 
वहीं धोनी ने 68 गेंदों में 62वीं फिफ्टी लगा दी. धोनी को एक समय 43 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब जेक बॉल ने उनका कैच टपका दिया. टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 43 ओवर में 281 रन बना दिए हैं. क्रीज पर युवराज (150) और धोनी (100) टीम की कमान संभाले हुए थे. जिसके बाद 150 रनों की पारी खेलकर युवराज चौथे विकेट के रूप में पैवेलियन लौट गए.

Tags

Advertisement