Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वर्ल्ड कप: बारिश से रुका पहला सेमीफाइनल

वर्ल्ड कप: बारिश से रुका पहला सेमीफाइनल

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन पार्क मैदान पर मंगलवार को जारी आईसीसी वर्ल्‍ड कप-2015 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं. फाफ दू प्लेसिस 82 और कप्तान अब्राहण डिविलियर्स 60 रन बनाकर विकेट पर थे. 

Advertisement
  • March 24, 2015 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

ऑकलैंड. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन पार्क मैदान पर मंगलवार को जारी आईसीसी वर्ल्‍ड कप-2015 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं. फाफ दू प्लेसिस 82 और कप्तान अब्राहण डिविलियर्स 60 रन बनाकर विकेट पर थे. 

आपको बता दें कि दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक हाशिम अमला (10), क्विंटन दे कॉक (14) और रिले रोसू (39, 53 गेंदो, 2 चौके , 1 छक्का) के विकेट गंवाए हैं. रोसू और प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े.

 

Tags

Advertisement