Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: ओलंपिक स्टार को हराने के बाद बोले बाबा रामदेव- लोगों को प्रेरणा देने के लिए दंगल में उतरा

PWL2: ओलंपिक स्टार को हराने के बाद बोले बाबा रामदेव- लोगों को प्रेरणा देने के लिए दंगल में उतरा

दिल्ली में आज शाम 6 बजे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है.

Advertisement
  • January 19, 2017 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 में योग गुरु बाबा रामदेव ने एक फ्रेंडली मुकाबले में 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रूस के एंड्रे स्टैड्निक को हराने के बाद कहा कि देश के लोगों को प्रेरणा देने के लिए मुकाबला किया. उन्होंने कहा कि लोगों के मन में कुश्ती के प्रति जोश पैदा करने के लिए मुकाबला किया.

इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के साथ खास बातचीत में रामदेव ने कहा कि प्रो रेसलिंग लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन गया है और जल्द ही कुश्ती दुनिया का सबसे बड़ा खेल बनेगा. उन्होंने कहा, ‘PWL कोई व्यवसाय नहीं है, ये नई प्रतिभाओं को एक मंच दे रहा है अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने रखने की.’

प्रो रेसलिंग लीग में कल दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला गया. इस सेमीफाइनल मैच में ही योग गुरु ने एंड्रे को हराया. रामदेव ने कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ अब कुश्ती को भी लोग पसंद कर रहे हैं.

रामदेव ने अपनी फिटनेस का राज खोलते हुए कहा कि वह रोज गाय का घी खाते हैं, गाय का दूध पीते हैं, बादाम खाते हैं और प्राणायाम करते हैं इसी वजह वह इतने फिट हैं और एंड्रे को हरा सके. उन्होंने देश की जनता को संदेश देते हुए कहा, ‘कुश्ती करो, जीतो, खुद महान बनो और भारत को महान बनाओ.’
दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए इस मैच में रामदेव और एंड्रे के बीच फ्रेंडली मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में बाबा रामदेव ने विदेशी पहलवान को धूल चटा दी. बाबा ने असली दंगल दिखाते हुए ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट को 12-0 से मात दी.

फाइनल

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई महारथी को एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने हराकर फाइनल की टिकट अपने नाम कर ली. PWL सीजन 2 का फाइनल मुकाबला 19 जनवरी शाम 7 बजे से हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.

Tags

Advertisement