मेलबर्न : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रेकोवा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की है. सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने ब्रिटेन की जोसलिन राए और एना स्मिथ की जोड़ी को मात दी.
पहले दौर के मुकाबले में सानिया और बारबोरा की जोड़ी ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में ब्रिटेन की जोसलिन राए और एना स्मिथ की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-1 से मात दी. इस जीत के साथ ही सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
बोपन्ना भी जीते
इसके अलावा भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो कुएवास की जोड़ी ने भी टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. पहले दौर के मुकाबले में टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में बोपन्ना और पाब्लो की जोड़ी ने ब्राजील के थोमाज बेलुसी और अर्जेंटीना के मेक्सिमो गोंजालेज की जोड़ी को 6-4, 7-6, 7-4 से मात दी. इस जीत के साथ ही ये जोड़ी पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब हो चुकी है.