सारावाक : देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स में जीत के साथ आगाज किया है. साइना ने थाईलैंड की चासनी कोरेपाप को मात दी.
मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त साइना को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है. साइना ने चासनी कोरेपाप को आसान गेम में 21-9, 21-8 से मात दी. 25 मिनट तक चले इस मुकाबले में साइना को जीत दर्ज करने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. इसके बाद अब साइना दूसरे दौर में इंडोनेशिया की हनारामादिनी से भिड़ेंगी.
जयराम का भी जीत से आगाज
वहीं पुरुष एकल वर्ग में छठे वरीय अजय जयराम ने भी जीत के साथ इस टूर्नामेंट में शुरुआत की है. अजय ने बुधवार को लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल कर पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है.
मुकाबला
जयराम ने पहले दौर में जुन हाओ लियोंग को 21-10, 21-17, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. दूसरे दौर में जयराम का सामना इंडोनेशिया की सापुत्रा विक्की अनग्गा से था. जिसमें उन्होंने 21-9, 21-12 से जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अब तीसरे दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के सुयान यी से होगा.