कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच कल कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली की सेना इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया और रन लुटाते रहे. जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने 350 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की. इस मैच में 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के एक समय में 70 के स्कोर से पहले ही चार बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव की 200 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने मैच में जीत हासिल की.
बल्लेबाजों को फायदा
कटक के स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोकना होगा. यहां खेले 15 वनडे मैचों में टीम इंडिया को 11 में जीत मिली है जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने यहां खेले हर वनडे को अपने नाम किया है. आखिरी बार टीम इंडिया यहां साल 2003 में हारी थी.
बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
दूसरे वनडे मुकाबले में 106 रन बनाते ही जहां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे में क्रिस गेल के 9221 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के मामले में 16 वें नंबर पर आ जाएंगे वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और शतक लगाते ही श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के 28 शतकों की बराबरी कर लेंगे. ऐसा करके कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में नंबर 3 पर आ जाएंगे.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा वनडे कल कटक के बाराबती स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.