बाबा रामदेव ने 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक को चुनौती दी है. दोनों के बीच आज फ्रेंडली मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले कल यानि मंगलवार को खेले गए पहले सेमिफाइनल में
हरियाणा ने
जयपुर को हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है.
मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में किसी वर्ग को ब्लॉक नहीं किया गया और 9 बाउट खेले गए. मुकाबले में खेले पहले बाउट में 74 किलो पुरुष वर्ग में जयपुर के जैकॉब ने सुमित को 10-0 से हरा दिया. इसके बाद दूसरे बाउट में 48किलो महिला वर्ग में जयपुर की रितु फोगट ने हरियाणा की इंदू चौधरी को 8-0 से पटकनी दी. इसके साथ ही 2-0 की बढ़त भी बना ली.
इसके बाद तीसरे बाउट में 70किलो पुरुष वर्ग में जयपुर निन्नाज के विनोद कुमार ओमप्रकाश को हरियाणा हैमर्स के मागोमेद ने 5-0 से हराया और मुकाबले में टीम का खाता खोला. चौथे बाउट में हरियाणा हैमर्स की रेसलर और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मार्वा अमरी ने जयपुर की पूजा को 10-0 से हराकर टीम का स्कोर 2-2 पर ला दिया.
वहीं पांचवे बाउट में 65 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा हैमर्स के रजनीश ने जयपुर के राहुल मान को 8-6 से मात दी और टीम की लगातार तीन बाउट में जीत दर्ज करने की बदौलत हरियाणा 3-2 से आगे हो गई. छठे बाउट में 75 किलो महिला वर्ग में जयपुर की जेनी फ्रैनसन ने हरियाणा की किरण को 8-0 से हराकर स्कोर 3-3 कर दिया.
निर्याणक बाउट
सातवें बाउट में 57 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा के संदीप तोमर ने जयपुर के उत्कर्ष को 5-4 से हरा दिया. इसके बाद हरियाणा को मैच जीतने के लिए एक और बाउट में जीत दर्ज करने की दरकार थी. आठवां बाउट निर्याणक साबित हुआ और हरियाणा हैमर्स की सोनिया मैट्स ने जयपुर की बेतजाबेथ चित करते हुए स्कोर को 5-3 करके अपनी टीम का फाइनल का टिकट पक्का कर दिया.
फाइनल में जगह
नौवें और आखिरी बाउट में 97 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा के अबदुस्लाम ने जयपुर के एलिजबार को 5-4 से हरा दिया. इसके साथ ही पहले सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स ने जयपुर निन्जाज को 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली.