Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्वकप 2019 पर मेरी नजर, अभी नहीं खेलूंगा टेस्ट क्रिकेट : डिविलियर्स

विश्वकप 2019 पर मेरी नजर, अभी नहीं खेलूंगा टेस्ट क्रिकेट : डिविलियर्स

जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स खुद को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से अलग कर लिया है. लेकिन डिविलियर्स ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वो अभी टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वकप 2019 को जीतना है. जिसके कारण वो […]

Advertisement
  • January 18, 2017 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स खुद को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से अलग कर लिया है. लेकिन डिविलियर्स ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वो अभी टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वकप 2019 को जीतना है. जिसके कारण वो विश्वकप तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे.
 
 
बता दें कि एबी डिविलियर्स पिछले 6 महीनों से एलबो में चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं. माना जा रहा है कि एबी 25 तारीख को श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले टी-20 मैच में वे वापसी कर सकते हैं. पहले मीडिया में खबरें आ रही था कि डि विलियर्स सीमित ओवरों में अपने करियर को बढ़ाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपने इस बयान से इस तरह की सभी संभावनाओं को समाप्त कर दिया है.
 
 
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के सवाल पर एबी डिविलियर्स ने कहा कि हमने अभी तक कोई विश्वकप नहीं जीता है, मेरा लक्ष्य 2019 विश्वकप है. ऐसे में मैं खुद को कई फारमेट के क्रिकेट में व्यस्त नहीं रख सकता. इसलिए मैं न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा.

Tags

Advertisement