Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: ‘असली दंगल’ में बाबा रामदेव और पहलवान एंड्रे का महामुकाबला आज

PWL2: ‘असली दंगल’ में बाबा रामदेव और पहलवान एंड्रे का महामुकाबला आज

प्रो रेसलिंग लीग में योग गुरु बाबा रामदेव भी आज हिस्सा लेंगे. उन्होंने 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक को चुनौती दी है. दोनों के बीच आज फ्रेंडली मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement
  • January 18, 2017 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रो रेसलिंग लीग में योग गुरु बाबा रामदेव भी आज हिस्सा लेंगे. उन्होंने 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक को चुनौती दी है. दोनों के बीच आज फ्रेंडली मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले भी बाबा रामदेव कुश्ती में हाथ आजमा चुके हैं. पंतजलि योगपीठ के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की मौजूदगी में कुश्ती लड़ी थी.
रामदेव ने मंगलवार को कहा कि वह रोज ही स्टेमिना बढ़ाने के लिए कसरत करते हैं और जब कभी भी उन्हें समय मिलता है वह रेसलिंग के बारे में जानने के लिए अखाड़ा जाते हैं.
 
रामदेव ने आज के मुकाबले को लेकर कहा, ‘मैंने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला किया है, लेकिन कभी इंटरनेशनल रेसलर के साथ नहीं, इसलिए आज के मुकाबले के लिए मैं काफी उत्साहित हूं. आप लोगों को आज योगा के असली पावर के बारे में पता चलेगा.’
 
वहीं PWL सीजन-2 में हरियाणा हैमर्स फाइनल में पहुंच गई है. पहले सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स ने जयपुर निन्जाज को 6-3 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. वहीं आज दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले जा रहे ‘प्रो रेसलिंग लीग’ सीजन 2 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.
 
 
 

Tags

Advertisement