नई दिल्ली : ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 में पहला सेमीफाइनल हरियाणा हैमर्स ने जीत लिया है. अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 18 जनवरी बुधवार को मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मैच की खास बात ये होगी की मैच में बाबा रामदेव 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक को चुनौती देते हुए नजर आएंगे.
दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले जा रहे ‘प्रो रेसलिंग लीग’ सीजन 2 में अब पीछले साल की चैंपियन मुंबई और पंजाब के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में कल योग गुरु बाबा रामदेव एक बाउट के लिए 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक को चुनौती देंगे.
वहीं अपने लीग मुकाबले में मुंबई की टीम को पंजाब के हाथों 4-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में हरियाणा हैमर्स से भिड़ेगी. बता दें कि पहला सेमीफाइनल
हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजाज के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने जयपुर को 6-3 से मात दे दी.