भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हॉकी वर्ल्ड लीग का सेमीफाइनल मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया. इस तरह पूल ए में भारतीय टीम एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गई. भारत की ओर से दोनों ही गोल रमनदीप सिंह ने किए. रमनदीप ने 13वें मिनट में मैच का पहला दागा.
बेल्जियम. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हॉकी वर्ल्ड लीग का सेमीफाइनल मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया. इस तरह पूल ए में भारतीय टीम एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गई. भारत की ओर से दोनों ही गोल रमनदीप सिंह ने किए. रमनदीप ने 13वें मिनट में मैच का पहला दागा.
दूसरे क्वार्टर और मैच के 23वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर हालांकि पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया. तीसरे क्वार्टर में इमरान ने पेनाल्टी कॉर्नर पर एक और गोल कर पाकिस्तान को 2-1 की बढ़त दिलाई.
पाकिस्तान की यह बढ़त हालांकि ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और दो मिनट बाद ही रमनदीप ने एक और शानदारा फील्ड गोल कर भारत को बराबरी दिला दी. मैच का चौथा क्वार्टर गोलरहित रहा. भारत का टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच था. भारत ने पहले मैच में फ्रांस को 3-2 और फिर पोलैंड को 3-0 से हराया था.