Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत करेगा FIFA अंडर 17 वर्ल्ड कप की मेजबानी, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया समर्थन

भारत करेगा FIFA अंडर 17 वर्ल्ड कप की मेजबानी, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया समर्थन

इस साल भारत में फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही है. पीएम के मुताबिक यह प्रतियोगिता भारत में एतिहासिक बदलाव की शुरुआत हो सकती है.

Advertisement
  • January 17, 2017 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इस साल भारत में फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही है. पीएम के मुताबिक यह प्रतियोगिता भारत में एतिहासिक बदलाव की शुरुआत हो सकती है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि साल 2017 में भारत फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. इस टूर्नामेंट की सफल मेजबानी ही हमारा एकमात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को देश में खेल के स्तर में सुधार के लिए उत्प्रेरक का काम करना चाहिए.
 
 
फुटबॉल खेलने का मौका
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि देश में फुटबाल के लिए शीर्ष बिंदू को बड़े पैमाने पर अभियान के जरिए ही हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक बच्चे को फुटबॉल खेलने का मौका देना होना चाहिए.
 
मिशन इलेवन मिलियन
उन्होंने मिशन इलेवन मिलियन के बारे में कहते हुए कहा कि ये फुटबॉल के खूबसूरत खेल को देश के कम से कम एक करोड़ 10 लाख लड़कों और लड़कियों तक ले जाएगा. हर एक राज्य के बच्चे को फुटबॉल सीखने, खेलने और इसका लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. देशभर के 15000 से अधिक स्कूल इसमें साझेदार होंगे.
 
बता दें कि फीफा अंडर 17 विश्व कप का विरासत कार्यक्रम ‘मिशन इलेवन मिलियन’ स्कूल स्तर पर संपर्क पहल के रूप में शुरू किया गया है जो अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 वर्ल्ड कप तक भारत की अब तक की सबसे बड़ी खेल संपर्क गतिविधि बनेगा.

Tags

Advertisement