दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. लीग मुकाबलो में जहां टॉस होने के बाद दोनों टीमें एक-एक वर्ग को ब्लॉक कर देती थीं और 7 बाउट खेले जाते थे. वहीं सेमीफाइनल में किसी वर्ग को ब्लॉक नहीं किया गया और 9 बाउट खेले गए.
जयपुर की बढ़त
मुकाबले में खेले पहले बाउट में 74 किलो पुरुष वर्ग में जयपुर के जैकॉब ने सुमित को 10-0 से हरा दिया. इसके बाद दूसरे बाउट में 48किलो महिला वर्ग में जयपुर की रितु फोगट ने हरियाणा की इंदू चौधरी को 8-0 से पटकनी दी. इसके साथ ही 2-0 की बढ़त भी बना ली.
हरियाणा ने खोला खाता
तीसरे बाउट में 70किलो पुरुष वर्ग में जयपुर निन्नाज के विनोद कुमार ओमप्रकाश को हरियाणा हैमर्स के मागोमेद ने 5-0 से हराया और मुकाबले में टीम का खाता खोला. चौथे बाउट में हरियाणा हैमर्स की रेसलर और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मार्वा अमरी ने जयपुर की पूजा को 10-0 से हराकर टीम का स्कोर 2-2 पर ला दिया.
बराबरी पर मुकाबला
पांचवे बाउट में 65 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा हैमर्स के रजनीश ने जयपुर के राहुल मान को 8-6 से मात दी और टीम की लगातार तीन बाउट में जीत दर्ज करने की बदौलत हरियाणा 3-2 से आगे हो गई. छठे बाउट में 75 किलो महिला वर्ग में जयपुर की जेनी फ्रैनसन ने हरियाणा की किरण को 8-0 से हराकर स्कोर 3-3 कर दिया.
निर्याणक बाउट
सातवें बाउट में 57 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा के संदीप तोमर ने जयपुर के उत्कर्ष को 5-4 से हरा दिया. इसके बाद हरियाणा को मैच जीतने के लिए एक और बाउट में जीत दर्ज करने की दरकार थी. आठवां बाउट निर्याणक साबित हुआ और हरियाणा हैमर्स की सोनिया मैट्स ने जयपुर की बेतजाबेथ चित करते हुए स्कोर को 5-3 करके अपनी टीम का फाइनल का टिकट पक्का कर दिया.
फाइनल में जगह
नौवें और आखिरी बाउट में 97 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा के अबदुस्लाम ने जयपुर के एलिजबार को 5-4 से हरा दिया. इसके साथ ही पहले सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स ने जयपुर निन्जाज को 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
लीग मैच में भी हरियाणा के सामने जयपुर की टीम नहीं टिक पाई थी और हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस लीग में हरियाणा ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है. दूसरा सेमीफाइनल मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच कल खेला जाएगा.