Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, बल्लेबाज के बैट से टूटा विकेटकीपर का जबड़ा

क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, बल्लेबाज के बैट से टूटा विकेटकीपर का जबड़ा

खेल के वक्त चोट लगना आम बात है लेकिन कुछ चोटें गंभीर होती हैं. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला. जब ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में सोमवार को एक बल्‍लेबाज के कारण विकेटकीपर को चोट झेलनी पड़ी.

Advertisement
  • January 17, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेलबर्न : खेल के वक्त चोट लगना आम बात है लेकिन कुछ चोटें गंभीर होती हैं. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला. जब ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में सोमवार को एक बल्‍लेबाज के कारण विकेटकीपर को चोट झेलनी पड़ी.
 
 
बिग बैश लीग में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में बल्‍लेबाज ब्रेड हॉज के एक शॉट के दौरान उनके बल्ले से बैट छुट गया जो सीधा विकेटकीपर पीटर नेविल के मुंह पर जाकर लगा. इस घटना के कारण विकेटकीपर का जबड़ा टूट गया और तुरंत मैदान से अस्‍पताल ले जाया गया.
 
जोर से घुमाया बल्ला
मैदान पर यह घटना 18वें ओवर के दौरान हुआ. मेलबर्न रेनेगेड्स के 172 का पीछा करने उतरी स्‍ट्राइकर्स की टीम को जीत के लिए 18 गेंद में 43 रन की जरुरत थी. श्रीलंका के थिसारा परेरा के ओवर ही पहली गेंद पर हॉज ने लेग साइड में बड़ा शॉट खेला. जिसके लिए उन्‍होंने जोर से बल्‍ला घुमाया. 
 
 
गेंद की तरफ ध्यान
शॉट खेलने के बाद बैट उनके हाथ से फिसल गया और नेविल की ओर चला गया. शॉट खेलने विकेटकीपर नेविल का ध्यान गेंद की तरफ था जिस कारण वो अपनी ओर आते हुए बल्ले को देख नहीं पाए. चोट लगते ही वो मैदान पर गिर पड़े और थोड़ी देर में ही उन्‍हें सूजन भी आ गई. हालांकि इस मैच में नेविल की टीम ने जीत दर्ज की.
 
बांग्लादेश के कप्तान भी घायल
बता दें कि हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंगटन के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की दूसरी पारी में बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर 13 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तब साउथी की एक तेज बाउंसर उनके कान के नीचे लगी और इसके तुरंत बाद ही वो मैदान पर गिर पड़े. इस घटना के बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और मुशफिकुर को अस्पताल ले जाया गया.

Tags

Advertisement