Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रणजी ट्रॉफी विजेता टीम को गुजरात क्रिकेट संघ देगा 3 करोड़ रुपये इनाम

रणजी ट्रॉफी विजेता टीम को गुजरात क्रिकेट संघ देगा 3 करोड़ रुपये इनाम

गुजरात ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है. जिसके बाद गुजरात क्रिकेट संघ ने गुजरात रणजी टीम के लिए पुरस्कार का ऐलान कर दिया है. संघ टीम को पुरस्कार के तौर पर तीन करोड़ रुपये देगी.

Advertisement
  • January 16, 2017 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वड़ोदरा: गुजरात ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है. जिसके बाद गुजरात क्रिकेट संघ ने गुजरात रणजी टीम के लिए पुरस्कार का ऐलान कर दिया है. संघ टीम को पुरस्कार के तौर पर तीन करोड़ रुपये देगी.
 
 
गुजरात ने पहली बार यह प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट जीता है. गुजरात की टीम ने फाइनल मुकाबले में मुबंई को पांच विकेट से मात दी थी. पार्थिव पटेल की कप्तानी में टीम ने ये कारनामा कर दिखाया जिसने इंदौर में 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराया था. 
 
अमित शाह ने दी बधाई
जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने कहा कि बीसीसीआई से मिलने वाली दो करोड़ रुपये की धनराशि के अतिरिक्त यह इनामी राशि होगी. वहीं जीसीए के अध्यक्ष अमित शाह ने भी गुजरात टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.
 
 
पटेल का योगदान
बता दें कि गुजरात की इस जीत के पीछे कप्तान पार्थिव पटेल का खासा योगदान रहा. पटेल ने पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में 143 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. गुजरात 17वीं टीम है जिसने रणजी ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा गुजरात ने रणजी फाइनल में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड भी बनाया.

Tags

Advertisement