PWL2: हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजाज के बीच होगा पहला सेमीफाइनल
PWL2: हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजाज के बीच होगा पहला सेमीफाइनल
'प्रो रेसलिंग लीग' यानी PWL-2 में लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब मंगलवार 17 जनवरी से PWL सीजन 2 में टॉप चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों में अपना दमखम दिखाएगी.
January 16, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 में लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब मंगलवार 17 जनवरी से PWL सीजन 2 में टॉप चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों में अपना दमखम दिखाएगी.
PWL2 में कल पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजाज के बीच खेला जाएगा. अपने लीग मुकाबले में हरियाणा ने जयपुर को 5-2 से मात दी थी. वहीं 18 जनवरी को दूसरा सेमीफाइनल मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.
7 बजे से मुकाबला
दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें 19 जनवरी को खिताबी जंग के लिए आमने सामने होगी. दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में शाम 7 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत होगी.
बता दें कि 2 जनवरी से शुरू हुए इस खेल फौलादी में 6 टीमें आमने-सामने थीं. जिसके बाद टॉप चार टीमों ने सेमीफाइनल की राह तय की है. जिसके बाद इस लीग में दिल्ली सुल्तान और यूपी दंगल का सफर खत्म हो चुका है.