नई दिल्ली : ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 में आज आखिरी लीग मैच एनसीआर पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने एनसीआर पंजाब रॉयल्स को 5-2 हराया.
दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीता और 75 किलो महिला वर्ग को ब्लॉक कर दिया. वहीं टॉस हारने के बाद पंजाब ने 74 किलो पुरुष वर्ग को ब्लॉक कर दिया.
PWL2: दिल्ली ने जीता मुकाबला, यूपी को 4-3 से हराया
बड़ा फेरबदल
मुकाबले के पहले बाउट में 57 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा हैमर्स के संदीप तोमर ने बड़ा फेरबदल करते हुए रियो के गोल्ड मेडलिस्ट व्लादिमीर को 3-1 से हरा दिया. इसके बाद दूसरे बाउट में अब्दुसलाम ने पंजाब रॉयल्स के कृष्ण कुमार को 5-0 से पटखनी दी. इसके साथ ही हरियाणा ने 2-0 से बढ़त बना ली.
हरियाणा की हैट्रिक
हरियाणा ने हैट्रिक मारते हुए तीसरे बाउट को भी अपने नाम कर लिया. अब हरियाणा को जीत के लिए सिर्फ एक बाउट को जीतने की दरकार थी. चौथे बाउट में पंजाब ने खाता खोला और बाउट को जीतकर 3-1 कर दिया.
जीत का दांव
पांचवें बाउट में 70 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा के मागोमेद ने पंजाब के पंकज राणा को टेक्निकल सुप्रियारिटी से हराया दिया. पांचवे बाउट को अपने नाम करने के साथ ही हरियाणा ने आज के मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया. छठा बाउट एक बार फिर से हरियाणा के नाम रहा.
छठे बाउट में 58 किलो महिला वर्ग में हरियाणा हैमर्स की मार्वा आम्री ने पंजाब की मंजू कुमारी को टेक्निकल सुप्रियारिटी से हराया. सातवें और आखिरी बाउट में पंजाब ने बाजी मारी लेकिन आज के आखिरी लीग मुकाबले में हरियाणा ने 5-2 से जीत दर्ज की.
सेमीफाइनल
PWL2 में कल पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजाज के बीच खेला जाएगा. वहीं 18 जनवरी को दूसरा सेमीफाइनल मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.