Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: पुणे जीत के पीछे शोले !

रनयुद्ध: पुणे जीत के पीछे शोले !

भारत और इंग्लैंड की बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत आर अश्विन के छक्के से मिली. इस जीत में सबसे अहम योगदान कप्तान विराट कोहली और 'मैन ऑफ द मैच' रहे केदार जाधव का रहा.

Advertisement
  • January 16, 2017 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड की बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत आर अश्विन के छक्के से मिली. इस जीत में सबसे अहम योगदान कप्तान विराट कोहली और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे केदार जाधव का रहा.
 
 
इस जीत को लेकर कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा बयान दे डाला जो आज से पहले वर्ल्ड क्रिकेट में किसी कप्तान से नहीं सुना होगा. सिर्फ एक फिल्मी डॉयलॉग ने कोहली-केदार की कमाल की जोड़ी बना दी. 
 
साझेदारी
विराट कोहली के डॉयलॉग ने जाधव जैसे युवा खिलाड़ी पर किस कदर जोश भरा वो केदार के शॉट्स को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. केदार जाधव और विराट कोहली के बीच 5वें विकेट के लिए 8.16 के रनरेट से 200 रन की साझेदारी हुई. ये वनडे क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए पांचवीं सर्वश्रेष्ठ साझेदारी हैं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement