Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बाउंसर लगने से खिलाड़ी घायल, मैदान पर ही बुलाई एम्बुलेंस

बाउंसर लगने से खिलाड़ी घायल, मैदान पर ही बुलाई एम्बुलेंस

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंगटन के मैदान पर आज पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेटों से भले ही अपने नाम कर लिया लेकिन मैच में एक ऐसा भी मौका आया जब बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम घायल हो गए.

Advertisement
  • January 16, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंगटन के मैदान पर आज पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेटों से भले ही अपने नाम कर लिया लेकिन मैच में एक ऐसा भी मौका आया जब बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम घायल हो गए.
 
इस पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी के एक बाउंसर से बुरी तरह घायल हो गए हैं. बांउसर इतनी भयानक थी की इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
 
बुलाई एम्बुलेंस
दरअसल, इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश की दूसरी पारी में मुशफिकुर 13 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तब साउथी की एक तेज बाउंसर उनके कान के नीचे लगी और इसके तुरंत बाद ही वो मैदान पर गिर पड़े. चोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना के बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और मुशफिकुर को अस्पताल ले जाया गया.
 
 
शानदार पारी
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में मुशफिकुर ने शानदार 159 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 595 रन बनाए थे. पहली पारी में शाकिब अल हसन ने भी 217 रनों की पारी खेली थी. वहीं न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 539 रन बनाए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 160 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड को 216 रनों का लक्ष्य मिला.

Tags

Advertisement