पुणे :
भारत और
इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच को टीम इंडिया ने 11 गेंद रहते 3 विकेट से जीत लिया. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की
सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 350 रन बनाए थे. जिसके जबाव में टीम इंडिया ने कप्तान
कोहली और
केदार जाधव के शतकों की मदद से ये मैच 11 गेंद रहते आसानी से जीत लिया.
इस मैच में कुछ अनोखे रिकॉर्ड बने
1- रिकॉर्ड तीसरी बार 350 से ज्यादा रनों का पीछा
भारत ने 350 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रिकॉर्ड तीसरी बार हासिल किया. इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ 360 और 351 रनों की चुनौती को भी टीम इंडिया ने सफलतापूर्वक पार किया था. इस रिकॉर्ड की खास बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 350 से ज्यादा का रिकॉर्ड 6 बार हासिल किया गया है. जिसमें से 3 बार ये इंडिया ने हासिल किया है.
2- कोहली ने की मास्टर ब्लास्टर सचिन की बराबरी
भारतीय वनडे टीम की कप्तानी के पहले मैच में ही कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ दिया. ये उनके एकदिवसीय करियर का 27वां शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने कुल 17 शतक बनाए हैं. विराट भी इस मामले में उनके बराबर पहुंच गए हैं.
3- 27 शतकों में से 23 मैचों में टीम जीती
कोहली ने कुल 27 शतक लगाए हैं जिसमें से 23 बार टीम को जीत मिली है.
4- टीम इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज
वनडे क्रिकेट में भारत का यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है. भारत ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. उस समय भारत ने एक विकेट खोकर 362 रन बनाए थे और 359 के लक्ष्य को हासिल किया था.
5- पांचवे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
63 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद खेलने आए केदार जाधव और कोहली के बीच 200 रनों की साझेदारी हुई. ये साझेदारी भारत की ओर से रिकॉर्ड है.
6- जाधव ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
इस मैच में केदार जाधव ने केवल 29 गेंद में अर्धशतक बनाया. ये भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज वनडे अर्धशतक है. जाधव ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी ने पांच साल पहले साल 2011 में कार्डिफ में 30 गेंद में 50 रन बनाए थे.