पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने
कप्तान विराट कोहली और
केदार जाधव के शतक के बदौलत 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाकर छक्के के साथ जीत हासिल की. इस मैच में केदार जाधव मैन ऑफ द मैच बने.
351 रनों का पीछा करने उतरी
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया को 13 रनों के स्कोर पर ही शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा. धवन (1) को डेविड ने अपनी गेंद पर मोइन के हाथों कैच आउट किया.
नहीं चले युवराज
टीम इंडिया अभी संभली भी नहीं थी कि डेविड ने एक फिर से टीम इंडिया को झटका दे दिया. इस बार 24 रनों के स्कोर पर लोकेश राहुल (8) को अपना शिकार बनाते हुए बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह भी अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और 15 रनों की पारी खेलकर ही चलते बने. 53 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में युवी को स्टोक्स ने बटलर के हाथों कैच आउट किया.
धोनी भी पड़े फिके
इसके बाद हाल ही में वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी चलते बने. पांचवें नंबर पर खेलने आए धोनी जेक बैल का शिकार बने. 63 के स्कोर पर धोनी 6 रन बनाकर जेक की गेंद पर डेविड को कैच थमा बैठे.
कोहली-जाधव ने संभाला
टीम इंडिया के 63 रनों पर 4 विकेट पैवेलियन लौट चुके थे. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर 30 ओवर आने तक 200 के पार ले गए. इसके बाद कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा कर लिया.
IndvsEng: इंग्लैंड ने बरसाया कहर, भारत को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य
200 रनों की साझेदारी
देखते ही देखते कोहली के बाद केदार जाधव मे भी शतक ठोक डाला और टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाते गए. कोहली और केदार के बीच अभी 200 रनों की विशाल साझेदारी पूर हूई थी कि इस जोड़ी पर स्टोक्स ने लगाम लगा दी. 263 रनों के स्कोर पर स्टोक्स ने पांचवे विकेट के रूप में कोहली (122) को डेविड के हाथों कैच आउट कराया.
गिरे 6 विकेट
कोहली ने अपनी पारी में 105 गेंदों पर 8 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए. कोहली के आउट होने के बाद जाधव एक छोर से रन बटोर रहे थे लेकिन 120 रनों के स्कोर पर जेक ने उनको स्टोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया. 291 रनों के स्कोर पर जाधव के इंग्लैंड के छठे शिकार बने. जाधव ने अपनी पारी में 76 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के लगाए.
दबाव से निकाला
एक समय जब टीम इंडिया की हार पक्की लग रही थी उन हालात से निकालने में कोहली और जाधव आउट होने से पहले कामयाब हो चुके थे. इसके बाद स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने मौर्चा संभाला. हालांकि जडेजा ज्यादा देर क्रीज पर टीक नहीं पाए और 318 रनों के स्कोर पर जेक का शिकार बन बैठे. सातंवे विकेट में रूप में जडेजा (13) जेक की गेंद पर आदिल के हाथों कैच आउट हो गए.
इसके बाद पांड्या (40) और रविचद्रंन अश्विन (15) टीम को जीत की दहलीज तक ले गए. अंत में अश्विन ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब अगला मुकाबला 19 जनवरी को कटक में खेला जाएगा.