Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: दिल्ली ने जीता मुकाबला, यूपी को 4-3 से हराया

PWL2: दिल्ली ने जीता मुकाबला, यूपी को 4-3 से हराया

'प्रो रेसलिंग लीग' यानी PWL-2 में आज यूपी दंगल और दिल्ली सुल्तान के बीच मैच खेला गया.

Advertisement
  • January 15, 2017 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 में आज यूपी दंगल और दिल्ली सुल्तान के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली सुल्तान ने यूपी दंगल को 4-3 से मात दी और इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की.
 
दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए आज के मुकाबले में यूपी दंगल ने टॉस जीतकर महिला 75 किलो वर्ग को ब्लॉक किया. वहीं टॉस हारने के बाद दिल्ली ने पुरुष 97 किलो वर्ग को ब्लॉक किया.
 
 
फोगाट बहनें आमने-सामने
मुकाबले का पहला बाउट दिल्ली के नाम रहा. वहीं दूसरे बाउट में फोगाट बहनें दिल्ली की तरफ से संगीता फोगाट और यूपी की तरफ से बबीता फोगाट आमने सामने थी. जिसमें यूपी बबीता ने बाजी मारी. तीसरा बाउट यूपी ने जीतते हुए दिल्ली पर 2-1 से बढ़त कायम कर ली.
 
साक्षी मलिक ने मारी बाजी
इसके बाद चौथे बाउट में दिल्ली ने बाजी मारी और स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. पांचवे बाउट में दिल्ली की तरफ से साक्षी मलिक और यूपी की मनिषा के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें साक्षी ने बाउट को अपने नाम करते हुए स्कोर को 3-2 कर दिया.
 
 
छठे बाउट में यूपी ने जीत दर्ज की और स्कोर को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. सातवें और आखिरी बाउट में दिल्ली ने जीत हासिल की और मुकाबले को 4-3 के स्कोर से जीत लिया. कल PWL सीजन 2 का आखिरी लीग मैच एनसीआर पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स के बीच खेला जाएगा.

Tags

Advertisement