Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की तारीख बदली

भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की तारीख बदली

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ फरवरी में एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. जिसकी तारीख को बढ़ाकर 9 फरवरी से 13 फरवरी कर दिया गया है.

Advertisement
  • January 15, 2017 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ फरवरी में एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. जिसकी तारीख को बढ़ाकर 9 फरवरी से 13 फरवरी कर दिया गया है.
 
 
टीम इंडिया को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशलन स्टेडियम में 8 फरवरी से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना था. जिसकी तारीख बदलकर अब 9 फरवरी कर दी गई है. हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव जॉन मनोज ने इस बात की पुष्टि की.
 
ये है वजह
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई से मिली सूचना के आधार पर यह मैच अब बुधवार आठ फरवरी के बजाय गुरुवार 9 फरवरी से शुरू होगा. उनका कहना है कि बीसीसीआई को लगता है कि पांच दिनों में दर्शकों की संख्या गुरुवार को मैच शुरू होने से ज्यादा बेहतर होगी.
 
 
फिलहाल बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड में खेल रही है और एक फरवरी तक टीम भारत पहुंच सकती है. टीम टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच भी खेलेगी.

Tags

Advertisement