Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पहलवान योगेश्वर ने की सगाई, दहेज में मांगे इतने रुपये

पहलवान योगेश्वर ने की सगाई, दहेज में मांगे इतने रुपये

लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त अब अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. योगेश्वर ने शनिवार को सगाई कर ली और शगुन के तौर पर महज एक रुपया लेकर एक मिसाल पेश की.

Advertisement
  • January 15, 2017 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रोहतक : लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त अब अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. योगेश्वर ने शनिवार को सगाई कर ली और शगुन के तौर पर महज एक रुपया लेकर एक मिसाल पेश की.
 
योगेश्वर ने शनिवार को हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल से सगाई की और दहेज लेने से इनकार किया. योग्शवर की शादी 16 जनवरी को होगी और उन्होंने सगाई में केवल एक रुपया शगुन लेने का फैसला किया.
 
फैसले
योगेश्वर ने कहा कि उनके परिवार ने लड़कियों को दहेज के लिए रकम जुटाने में परेशान होते देखा है. जिसके बाद उन्होंने दो फैसले किए थे. पहला कुश्ती में नाम कमाने का और दूसरा शादी में दहेज न लेने का. उन्होंने कहा कि उनका पहला फैसला पूरा हो गया और अब वो अपना दूसरा फैसला पूरा कर रहे हैं.
 
योग्शवर की सगाई समारोह में खेलों से जुड़ी कई नामी हस्तियां शामिल थी.

Tags

Advertisement