Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsEng: इंग्लैंड ने बरसाया कहर, भारत को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य

IndvsEng: इंग्लैंड ने बरसाया कहर, भारत को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य

भारत और इंग्लैंड के बीच आज पुणे के मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे की शुरुआत हो चुकी है.

Advertisement
  • January 15, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच आज पुणे के मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे की शुरुआत हो चुकी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य रखा है.
 
विराट कोहली की कप्तानी में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. एलक्स हेल्स (9) को 39 के स्कोर पर ही रन आउट करके भारत की झोली में पहला विकेट आ गया.
 
जल्दी विकेट
इसके बाद जेसन रॉय (73) को रविंद्र जडेजा ने 108 रनों के स्कोर पर चलता किया और टीम को दूसरी सफलता दिलाई. टीम इंडिया को तीसरी सफलता भी जल्द हाथ लग गई और 157 के स्कोर पर ही इयोन मोर्गन (28) को हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. 220 रनों के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में टीम को जोस बटलर (31) का विकेट हाथ लगा.
 
बेन स्टोक्स की पारी
एक छोर को थामे हुए जो रुट इंग्लैंड का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ा रहे थे. बुमराह ने पांचवें विकेट के रूप में जो रुट (78) को 244 रनों के स्कोर पर पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया. छठे नंबर के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ताबड़तोड़ रन बरसाए जा रहे थे. जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 300 का आकंड़ा भी पार कर लिया.
 
सातवां विकेट
स्टोक्स (62) की पारी पर बुमराह ने लगाम लगाया और उमेश के हाथों 317 रनों के स्कोर पर कैच आउट कराकर टीम के लिए छठा विकेट भी झटक लिया. इसके बाद मोइन अली (28) को बोल्ड करते हुए 336 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट उमेश ने झटक लिया.
 
50 ओवरों तक इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से आखिर में क्रीस (9) और डेविड (10) नाबाद रहे. टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट, जडेजा और उमेश  ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी जो रुट ने खेली.

Tags

Advertisement