दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए मुकाबले में जीत के साथ हरियाणा हैमर्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शनिवार के मुकाबले में जयपुर ने टॉस जीतकर 65 किलो पुरुष वर्ग को ब्लॉक कर दिया. वहीं टॉस हारने के बाद हरियाणा ने 48 किलो महिला वर्ग को ब्लॉक कर दिया.
शुरुआती बाउट
कल के मुकाबले में पहला बाउट हरियाणा के नाम रहा. जबकि दूसरे बाउट में जयपुर ने जीत दर्ज की. तीसरे बाउट में एक बार फिर हरियाणा ने बाजी मारी और स्कोर को 2-1 कर दिया.
निर्णायक बाउट
चौथे बाउट में जयपुर की टीम ने दमदार तरीके से वापसी करते हुए स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया. पांचवा बाउट में हरियाणा ने फिर से बढ़त बना ली और 3-2 से आगे हो गई. छठा बाउट आज के मैच का निर्णायक बाउट साबित हुआ. छठा बाउट हरियाणा ने जीत कर मैच को भी अपने नाम कर लिया. सातवें और आखिरी बाउट को भी हरियाणा ने अपने नाम किया और मैच को 5-2 से जीत लिया.