Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सौरव गांगुली को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में हुई गिरफ्तारी

सौरव गांगुली को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में हुई गिरफ्तारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • January 14, 2017 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मिदनापुर : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
 
सौरव गांगुली को हाल ही में एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस धमकी भरे पत्र में सौरभ गांगुली को मिदनापुर की एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भाग लेने के​ खिलाफ चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद सौरव गांगुली ने पुलिस में शिकायद दर्ज करवा दी थी.
 
पहली बार गुजरात ने जीती रणजी ट्रॉफी, फाइनल में मुंबई को दी मात
 
कार्यक्रम में शामिल ना हो
पुलिस के मुताबिक सौरव गांगुली की शिकायत पर निर्मल्या सामंत को गिरफ्तार किया गया है. गांगुली ने शिकायत दी थी कि उन्हें एक बेनामी पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. ये पत्र उन्हें सात जनवरी को मिला था. जिसमें उन्हें मिदनापुर के विद्यासागर विश्वविद्यालय में 19 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भाग नहीं लेने को कहा गया था.
 
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में निर्मल्या ने कहा कि 5 जनवरी को एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों ने उसे सौरव गांगुली को पत्र लिखने के लिए उकसाया था. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Tags

Advertisement