सतनाम ने रचा इतिहास, NBA में खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे

नई दिल्ली.19 साल के बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा ने इतिहास रच दिया है. 7 फ़ीट 2 इंच लंबे भारतीय खिलाड़ी को दुनिया की सबसे मशहूर लीग अमेरिका की एनबीए में खेलने के लिए चुना गया है. उन्हें NBA की टीम डैलस मैवरिक्स ने अपनी टीम में खेलने के लिए चुना. पंजाब के दूरदराज के गांव से संबंध रखने वाले सतनाम सिंह को उन 60 युवा खिलाड़ियों में चुना गया जो एनबीए के अगले सत्र में खेलेंगे.

Advertisement
सतनाम ने रचा इतिहास, NBA में खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे

Admin

  • June 26, 2015 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली.19 साल के बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा ने इतिहास रच दिया है. 7 फ़ीट 2 इंच लंबे भारतीय खिलाड़ी को दुनिया की सबसे मशहूर लीग अमेरिका की एनबीए में खेलने के लिए चुना गया है. उन्हें NBA की टीम डैलस मैवरिक्स ने अपनी टीम में खेलने के लिए चुना. पंजाब के दूरदराज के गांव से संबंध रखने वाले सतनाम सिंह को उन 60 युवा खिलाड़ियों में चुना गया जो एनबीए के अगले सत्र में खेलेंगे.

पिछले पांच साल से सतनाम सिंब भामरा अमेरिका के फ़्लोरिडा शहर की IMG अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कॉलेज बास्केटबॉल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. 

Tags

Advertisement