Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsEng: विराट कोहली की कप्तानी में कल से वनडे सीरीज का आगाज

IndvsEng: विराट कोहली की कप्तानी में कल से वनडे सीरीज का आगाज

15 जनवरी रविवार यानी कल से भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज से भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे.

Advertisement
  • January 14, 2017 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 15 जनवरी रविवार यानी कल से भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज से भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली इस वनडे सीरीज में भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
 
टीम इंडिया कल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड को मात देने के इरादे से उतरेगी. वनडे और टी20 कप्तानी से महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद इस बार टीम की कमान टेस्ट कप्तानी में अपने नाम का लोहा मनवा चुके विराट कोहली के हाथों होगी.
 
 
नया युग
विशेषज्ञ इसे भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत मान रहे हैं. इस सीरीज में एम एस धोनी विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों में मेहमान टीम का 4-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है.
 
टीम को मजबूती
टेस्ट कप्तानी के बाद अब कोहली की वनडे  में भी कप्तानी देखने को मिलेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले वनडे में पुणे की पिच धीमे गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. भारतीय टीम में शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे की वापसी होने के बाद टीम को मजबूती मिलेगी.
 
युवराज सिंह
सर्जरी के बाद से अब तक टीम से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी जरूर महसूस की जा सकती है. वहीं इस बार 2011 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है.
 
 
गेंदबाजी
वहीं स्पिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा के कारण फिरकी का कमाल देखने को मिल सकता है. दोनों गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही भारत ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. 
 
इसके अलावा मनीष पांडे और केदार जाधव भी अपनी जगह टीम में पक्की करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव धारधार गेंदबाजी करने में माहिर हैं. 
 
हालांकि इंग्लैंड ने 1984-85 से भारत में सीरीज नहीं जीती है. लेकिन पहले अभ्यास मैच पर गौर करते हुए देखें तो जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी खतरनाक साबित हो सकती है. जो रूट भी भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

Tags

Advertisement