Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन को झटका, HCA अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द

मोहम्मद अजहरुद्दीन को झटका, HCA अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द

हैदराबाद क्रिकेट संघ ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द कर दिया है. एचसीए के नामांकन खारिज करने से अजहर को बड़ा झटका लगा है.

Advertisement
  • January 14, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: हैदराबाद क्रिकेट संघ ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द कर दिया है. एचसीए के नामांकन खारिज करने से अजहर को बड़ा झटका लगा है. 
 
अजहर ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के इस फैसले पर नाराजगी जताई है और कहा है कि वे इससे बहुत दुःखी और निराश हैं. उन्होंने कहा है कि जब अदालत ने उन्हें सभी आरोपों में क्लिनचिट दे दी है और उन्हें बरी कर दिया है तब उनका नामांकन रद्द क्यों किया गया.
 
बता दें कि अजहर पर फिक्सिंग का मामला चल रहा था. उनपर 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट संघ ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट न जाने का फैसला किया था.
 
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. नामांकन रद्द होने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Tags

Advertisement