नई दिल्ली : ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 में आज हरियाणा हैमर्स और जयपुर निंजास के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सुल्तान और मुम्बई महारथी के बीच हुए मुकाबले में मुम्बई ने दिल्ली को 4-3 से हराया.
दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए मुकाबले में जीत के साथ
मुम्बई महारथी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पुरुष 57 किलो वर्ग को ब्लॉक कर दिया. वहीं टॉस हारने के बाद मुंबई की टीम ने 53 किलो महिला वर्ग को ब्लॉक कर दिया.
वहीं शुक्रवार को मिली हार के साथ ही
दिल्ली सुल्तान PWL-2 से बाहर हो गई है. PWL-2 में अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से मुम्बई टीम के खाते में 3 जीत और 2 हार मिले हैं.