Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ‘धोनी के रिकॉर्ड सब कुछ कहते हैं, अब उनकी सलाह काम आएगी’

‘धोनी के रिकॉर्ड सब कुछ कहते हैं, अब उनकी सलाह काम आएगी’

मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. कोहली ने कहा कि धोनी के रिकॉर्ड खुद बोलते हैं.

Advertisement
  • January 14, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. कोहली ने कहा कि धोनी के रिकॉर्ड खुद बोलते हैं.
 
विराट ने कहा कि धोनी के टीम की बेहतरी के बारे में जो भी सलाह देंगे वह सर्वश्रेष्ठ होगा. उन्होंने कहा कि वह टीम में और प्रयोग कर सकते हैं.
 
वहीं 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज पर कप्तान कोहली ने कहा कि सभी खिलाड़ी फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.
 
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी है. इस फैसले के बाद शुक्रवार को पहली बार मीडिया से बातचीत की.
 
धोनी ने कहा कि यही उचित समय है कि टीम की कमान विराट के हाथों सौंप दी जाएगी. उनको जिंदगी में कोई पछतावा नहीं है और विराट भी अब टेस्ट की कप्तानी में पूरी तरह रम चुके हैं.
 
धोनी ने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे और समय-समय पर अपना बैटिंग ऑर्डर भी चेंज करेंगे. आपको बता दें कि टीम इंडिया जब 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो कमान पूरी तरह कोहली के पास होगी. 
 
कप्तान कोहली के पास भी कम चुनौती नहीं होगी क्योंकि उनको धोनी ने उनको उस टीम की कप्तानी सौंपी है जिसने दो विश्वकप और चैंपियन ट्रॉफी में कब्जा में जमाया है.
 
कप्तान कोहली को भी ऐसी ही जिम्मेदारी निभानी होगी. हालांकि अभी तक उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कोहली के पास एक सकारात्मक पहलू यह है कि उनके पास धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी है जो किसी भी परस्थिति में बल्लेबाजी करके टीम को जिता सकता है.

Tags

Advertisement