नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम ने पिछले दस सालों में
फीफा रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. भारतीय टीम ने 42 पायदान की छलांग लगाकर 129 वां स्थान हासिल किया है.
राष्ट्रीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन के मुताबिक यह पूरी तरह से टीम का प्रयास है. इस प्रयास के जरिए ही भारत ने दिसंबर 2005 के बाद से अपनी
सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. जो भारतीय फुटबॉल के लिए शानदार है. 2005 में यह 127वीं थी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान दो साल काफी बेहतरीन रहे. जिनमें मिले-जुले परिणाम हासिल हुए.
शानदार प्रदर्शन
पिछले साल भारत ने 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. जिनमें 9 में जीत दर्ज की. वहीं सितंबर में मुंबई में हुए अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 114वीं रैंकिंग की प्यूर्तो रिको के खिलाफ जीत साल का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा.
बता दें कि कांस्टेनटाइन के जरिए राष्ट्रीय कोच के तौर पर फरवरी 2015 में दूसरी बार जिम्मेदारी संभालने पर भारत की रैंकिंग 171 थी. इसके बाद मार्च 2015 में यह खिसककर 173वें स्थान पर चली गई. इसके बाद साल 2016 के अंत में भारतीय टीम की रैंकिंग 135वें स्थान पर पहुंच गई थी. जो कि साल 2009 के बाद छह साल की सर्वश्रेष्ठ सालाना रैंकिंग थी.