Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: धोनी का प्यार, विराट करेगा चमत्कार !

रनयुद्ध: धोनी का प्यार, विराट करेगा चमत्कार !

भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 कप्तानी से महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में इस्तीफा दे दिया है. अब भले ही माही टीम इंडिया के कप्तान ना हो और टॉस करने पिच पर ना आएं लेकिन विकेट के पीछे फील्डिंग सेट करते और गेंदबाजों को सलाह देते हुए जरूर देखा जा सकेंगे.

Advertisement
  • January 13, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 कप्तानी से महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में इस्तीफा दे दिया है. अब भले ही माही टीम इंडिया के कप्तान ना हो और टॉस करने पिच पर ना आएं लेकिन विकेट के पीछे फील्डिंग सेट करते और गेंदबाजों को सलाह देते हुए जरूर देखा जा सकेंगे.
 
 
धोनी का कहना है कि भले ही इस बात को माना जाए या नहीं लेकिन एक विकेटकीपर हमेशा टीम में वाइस कैप्टन की तरह होता है. वो खेल पर अपनी सलाह अपने कैप्टन को देता है. अब इसी तरह वो विराट को हर उपयोगी सलाह देते रहेंगे.
 
वहीं आलोचक परेशान हैं कि धोनी किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे लेकिन माही ने तो एलान कर दिया है कि वो टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी नंबर पर उतरने को तैयार हैं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement