Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: आज मुंबई महारथी और दिल्ली सुल्तांस के बीच होगी टक्कर

PWL2: आज मुंबई महारथी और दिल्ली सुल्तांस के बीच होगी टक्कर

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में 'प्रो रेसलिंग लीग' यानी PWL-2 का आज ग्यारहवां दिन है. आज का मुकाबला मुम्बई महारथी और दिल्ली सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. कल 11वें दिन रोमांचक मुकाबले में जयपुर निंजास ने यूपी दंगल पर 4-3 से जीत दर्ज की.

Advertisement
  • January 13, 2017 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 का आज ग्यारहवां दिन है. आज का मुकाबला  मुम्बई महारथी और दिल्ली सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. कल 11वें दिन रोमांचक मुकाबले में जयपुर निंजास ने यूपी दंगल पर 4-3 से जीत दर्ज की.
 
कल यूपी दंगल ने टॉस जीतते हुए मुकाबले में पुरुष वर्ग की 57 किग्रा कैटेगरी को ब्लॉक किया और टॉस हारने के बाद जयपुर निंजास ने महिला वर्ग की 75 किग्रा कैटेगरी को ब्लॉक किया. 
 
 
पहले बाउट में हुई कांटे की टक्कर में जयपुर ने जीत दर्ज की और मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरे बाउट में जयपुर की पूजा ढांडा ने यूपी की मनीषा को पटखनी देते हुए मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली.  तीसरे बाउट में यूपी ने वापसी करते हुए मुकाबले को 2-1 पर ला दिया. चौथे बाउट में हुए एकतरफा मुकाबले में जयपुर ने यूपी पर जीत करते हुए मुकाबले में 3-1 की बढ़त बना ली.
 
पांचवें बाउट में जीत दर्ज कर जयपुर ने मुकाबले में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली. छठें बाउट में यूपी ने जरूर वापसी की और स्कोर 4-2 पर ले आए. इसके बाद सातवें बाउट में अमित धनकड़ ने यूपी को जीत जरूर दिलाई पर इस मुकाबले में जयपुर निंजास ने यूपी दंगल पर 4-3 से जीत दर्ज की. प्रो रेसलिंग लीग सीजन-2 में कल का मैच मुम्बई महारथी और दिल्ली सुल्तांस के बीच खेला जाएगा.
 
 
पहले हो चुके हैं 11 मैच, जानें कौन जीता कौन हारा
 
लीग के पहले दिन यानी 2 जनवरी को हरियाणा हैमर्स ने मुम्बई महारथी को हराया था. दूसरे दिन 3 जनवरी को जयपुर निंजाज ने एनसीआर पंजाब रॉयल्स को मात दी. तीसरे दिन 4 जनवरी को हरियाणा हैमर्स ने यूपी दंगल को शिकस्त दी. चौथे दिन 5 जनवरी को मुम्बई महारथी को पछाड़ते हुए पंजाब रॉयल्स ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की तो वहीं पांचवे दिन दिल्ली सुल्तान को हराते हुए जयपुर निंजाज ने दूसरी जीत हासिल की. छठें दिन मुंबई महारथी और यूपी दंगल के बीच रोमांचक मुकाबले में मुम्बई ने 5-2 से यूपी पर अपनी पहली जीत दर्ज की. 
 
सातवें दिन पंजाब रॉयल्स और दिल्ली सुल्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब रॉयल्स ने दिल्ली पर 5-2 से जीत दर्ज की, वहीं आठवें दिन मुंबई महारथी ने जयपुर निंजाज को 4-3 से मात दी. नौवें दिन पंजाब रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में यूपी दंगल को 5-2 से हरा दिया. दसवें दिन आज रोमांचक मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तांन पर 5-2 से जीत दर्ज की. वहीं ग्यारहवें दिन जयपुर निंजास ने यूपी दंगल पर 4-3 से जीत दर्ज की.
 

Tags

Advertisement