Advertisement
  • होम
  • खेल
  • नए साल में टीम इंडिया को मिली नई जर्सी, जानें खासियत

नए साल में टीम इंडिया को मिली नई जर्सी, जानें खासियत

नए साल में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले टीम इंडिया को वनडे और T-20 का नया कप्तान मिला और अब नई जर्सी भी मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया की नई जर्सी हाई टेक्नोलॉजी से लैस है.

Advertisement
  • January 13, 2017 5:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले टीम इंडिया को वनडे और T-20 का नया कप्तान मिला और अब नई जर्सी भी मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया की नई जर्सी हाई टेक्नोलॉजी से लैस है.
 
नई जर्सी की एक खासियत ये है कि नीले रंग से कोई समझौता नहीं किया गया है. जर्सी में 4डी क्विकनेस के साथ जीरो डिस्ट्रैक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से होने वाली वन-डे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया इसी नई जर्सी में खेलने उतरेगी.
 
इस नई जर्सी को नाईकी ने स्पॉन्सर किया है. नई जर्सी को तैयार करने से पहले टीम के खिलाड़ियों से सलाह भी ली गई थी. बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया की नई जर्सी को हरी झंडी दे दी है.
 
 
जर्सी क्यों है खास?
जर्सी में 4डी क्विकनेस है. इसका मतलब ये है कि खिलाड़ी किसी भी दिशा में मुड़ता है तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही यह जर्सी मौसम के अनुकूल है. तेज धूप में भी यह ठंडी रहेगी.

Tags

Advertisement