Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ‘सबसे बड़े मैच’ में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

‘सबसे बड़े मैच’ में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

एंटवर्प. भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें आज हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के ग्रुप मुकाबले में आमने-सामने होंगी. अपने शुरुआती दो मैच जीतकर शानदार लय में चल रही भारतीय टीम हर हाल में जीत चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया से मिली करारी हार से उबरते हुए टूर्नामेंट के 'सबसे बड़े मैच' को अपने नाम करना चाहेगी.

Advertisement
  • June 26, 2015 3:41 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

एंटवर्प. भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें आज हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के ग्रुप मुकाबले में आमने-सामने होंगी. अपने शुरुआती दो मैच जीतकर शानदार लय में चल रही भारतीय टीम हर हाल में जीत चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया से मिली करारी हार से उबरते हुए टूर्नामेंट के ‘सबसे बड़े मैच’ को अपने नाम करना चाहेगी.

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में जहां पोलैंड को हरा विजयी शुरुआत की, वहीं दूसरे मैच में उसे विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के हाथों बुधवार को 1-6 से करारी हार झेलनी पड़ी. हालांकि दोनों ही टीमों के मौजूदा फॉर्म के आधार पर उनके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की पूरी संभावनाएं हैं. आज होने वाले मैच में जीतने वाली टीम की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी. पिछली बार दोनों टीमें दिसंबर, 2014 में चैम्पियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं, जिसमें भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. (IANS)

Tags

Advertisement