नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज खिलाड़ी
युवराज सिंह के बीच कोई दरार नहीं है दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं ये बात हर किसी को पता चल गई. दरअसल हाल ही में युवराज ने धोनी के साथ एक वीडियो शेयर किया उसमें दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की.
धोनी और युवराज ने अपने क्रिकेट से जुड़े कई अनुभवों को एक दूसरे से शेयर किए. वीडियो की शुरुआत में धोनी युवराज की तारीफ करते हुए कहते हैं, आपके जैसे प्लेयर का साथ होना अच्छा रहा, इससे काम बेहद आसान हो गया. मैनें 10 साल की क्रिकेट की जर्नी बहुत एन्जॉय की और उम्मीद है आगे भी एन्जॉय करता रहुंगा.
उसके बाद युवराज धोनी की तारीफ करते हुए कहते हैं, धोनी अब तक के बेस्ट कैप्टन रहे हैं. इनकी कप्तानी के अंदर खेलना काफी शानदार रहा. इस दौरान हमने तीन बड़ी चैम्पियनशिप जीतीं.वर्ल्ड कप जीता और टेस्ट में नंबर वन टीम बने.
इसके बाद युवराज धोनी से ये भी पूछते हैं, अब आप कैप्टन नहीं हैं तो क्या अब आप छक्के मारेंगे तो जवाब में धोनी ने कहा कि सही एरिया में बॉल मिली तो जरूर सिक्स मारुंगा.
आपको बता दें कि धोनी और युवराज की दोस्ती के चर्चे भारतीय टीम में खूब रहे. दोनों ने कई मैचों को एक साथ खेलकर संभाला है. लेकिन युवराज के टीम से बाहर हो जाने के बाद धोनी पर यह आरोप लगने लगे कि धोनी ने जानबूझ कर युवराज को टीम में शामिल नहीं किया. धोनी पर भेदभाव के कई आरोप लगे और दोनों की दोस्ती में खटास की खबरें भी आने लगी.