नई दिल्ली: माही ने आज बतौर
कप्तान अपना आखिरी मैच खेला. मौका था इंडिया A का इंग्लैंड के खिलाफ
अभ्यास मैच का. इस मैच को देखने के लिए भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसे देख हमेशा अपने टेम्परामेंट पर काबू रखने वाले कैप्टन कूल भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाए.
इस मौके पर धोनी ने कहा- उन फैंस का शुक्रिया, जो 2007 से मेरे साथ हैं. ये वॉर्म अप
मैच है लेकिन फिर भी लोग इतनी तादाद में मैच देखने आए हैं. ये बड़ी बात है. इससे ये पता चलता है कि आपके फैन्स आपको कितना चाहते हैं.
CCI मैदान में आज भीड़ अभ्यास मैच देखने नहीं बल्कि कप्तान
धोनी को देखने आई थी. यही कारण था कि टॉस से लेकर माही के क्रीज पर उतरने तक पूरे स्टेडियम में धोनी के नाम की ही गूंज रही.
मुंबई ही क्या धोनी की कप्तानी के कायल तो पूरी दुनिया में हैं. इसकी बानगी दिखी इंग्लैंड के बॉलिंग कोच के तौर पर भारत के दौरे पर आए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सकलेन मुश्ताक ने भी धोनी को सलामी दी.
वीडियो में देखें पूरा शो-