मुम्बई: कप्तान रहते हुए अपने आखिरी मैच में
महेंद्र सिंह धोनी ने धुआंधार बल्लेबाजी की हैं. धोनी इंग्लैंड-XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंडिया-A टीम का नेतृत्व रहे हैं.
मुम्बई के ब्रेबॉन स्टेडियम में चल रहे प्रैक्टिस
मैच में इंडिया-A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड-XI को 305 रन लक्ष्य दिया. भारत अम्बाती रायडू ने सर्वाधिक 100 रन बनाए.
जिसके बाद वह रिटायर हर्ड हो गए और आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए धोनी मैदान में उतरें. धोनी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए 40 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली.
धोनी ने भारतीय इनिंग के आखिरी ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाकर 23 रन बटोरे और टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया.
टीम में तीन साल बाद वापसी कर रहे
युवराज सिंह और सलामी बल्लेबाज
शिखर धवन ने भी बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए अर्धशतक जमाए. गौरतलब है की धोनी वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.