नई दिल्ली: आखिरी बार आपको कैप्टन कुल कप्तानी करते खिलाड़ियों को समझाते पीछे से चिल्लाते दिखेंगे. अपनी चालों से विरोधी को फंसाते नजर आएंगे. 9 साल तक टीम इंडिया के सेनापति रहे धोनी इंग्लैंड के खिलाफपहले अभ्यास मैच में इंडिया ए की कप्तानी करेंगे.
ये मुकाबला दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाएगा धोनी इस मैच में किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. ये एक बड़ा सवाल है कि क्या धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे या फिर फिनिशर की भूमिका निभाएंगे. हालांकि नए कप्तान और धोनी को ताउम्र अपना कप्तान मानने की कसम खाने वाले विराट कोहली ने माही को अपनी पसंद चुनने की बात पहले ही कह दी है.
एमएस धोनी अपने खेल को पूरा एंजॉय करें और उसी अंदाज में बैटिंग करें, जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं. धोनी को ऊपरी क्रम में बैटिंग करनी चाहिए, फिर भी इस बारे में उनसे चर्चा करूंगा. वाली लगाएंगे बीसीसीआई वाले इंटरव्यू वाली. धोनी का क्रिकेट इतना लंबा है, कितने साल की क्रिकेट धोनी के पास बची है.ये एक सवाल है जिसका जवाब खुद धोनी ही ढूंढ रहे हैं.क्रिकेट के जानकार मानते है कि अब महेंद्र सिंह धोनी पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे.
धोनी अब पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे
धोनी आखिरी बार जब कप्तानी करने उतरेंगे तो फैंस के लिए ये एक भावुक पल होगा. ब्रेबॉन स्टेडियम भी धोनी-धोनी की आवाज से गूंज उठेगा. इन सबके बावजूद सलेक्टर की सोच पर तरस आता है.जिन्होंने उस कप्तान को आखिर अभ्यास मैच में कप्तान क्यों बनाया, जो कप्तानी छोड़ चुका है.