Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दर्ज की जीत, जयपुर को चटाई धूल

PWL2: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दर्ज की जीत, जयपुर को चटाई धूल

प्रो-रेसलिंग लीग यानि PWL 2 में आज जयपुर निंजाज और मुंबई महारथी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. आज के रोमांचक मुकाबले में मुंबई महारथी ने जयपुर निंजाज को 4-3 से धूल चटाई.

Advertisement
  • January 9, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रो-रेसलिंग लीग यानि PWL 2 में आज जयपुर निंजाज और मुंबई महारथी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. आज के रोमांचक मुकाबले में मुंबई महारथी ने जयपुर निंजाज को 4-3 से धूल चटाई. इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए इस मुकाबले में टॉस के बाद पुरुषों के 70 किलोग्राम और महिलाओं के 58 किलोग्राम वर्ग को ब्लॉक कर दिया गया. 
 
मुकाबले में खेले गए पहले बाउट में मुंबई की टीम ने बाजी मारी तो दूसरा बाउट जयपुर ने जीत कर हिसाब बराबर किया. तीसरा बाउट एक बार फिर से मुंबई के पाले में गया और महारथियों ने तीसरे बाउट को अपने नाम किया. लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और चौथे बाउट में जयपुर ने एक बार फिर से हिसाब बराबरी पर लाते हुए 2-2 से स्कोर बराबर कर लिया.
 
निंजाज और महारथियों के बीच कड़ी टक्कर पांचवें बाउट में भी देखने के लिए मिली. मुंबई की टीम ने जयपुर की टीम को मात देते पांचवें बाउट में जीत दर्ज की. अब मुंबई 3-2 की बढ़त के साथ जयपुर को दबाव में डाल चुकी थी. छठा बाउट जयपुर के लिए करो या मरो जैसा था. लेकिन जयपुर इस बाउट में टिक नहीं पाया और बाउट के साथ मैच भी गंवा बैठा. 
 
सातंवा और आखिरी बाउट भले ही जयपुर के नाम रहा लेकिन मुंबई ने 4-3 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया. कल PWL में यूपी दंगल और NCR पंजाब रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

Tags

Advertisement