Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी ने मर्जी से नहीं, दबाव में छोड़ी टीम इंडिया की कप्तानी !

धोनी ने मर्जी से नहीं, दबाव में छोड़ी टीम इंडिया की कप्तानी !

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि दबाव में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सेकेटरी आदित्य वर्मा नेये सनसनीखेज खुलासा किया है.

Advertisement
  • January 9, 2017 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि दबाव में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सेकेटरी आदित्य वर्मा ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है. आदित्य का कहना है कि बीसीसीआई के एक अधिकारी की ओर से धोनी पर कप्तानी छोड़ने के लिए दबाव बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने बनाया था. 
 
 
आदित्य वर्मा का आरोप है कि चौधरी ने 4 जनवरी को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को धोनी से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने को कहा था. एमएसके प्रसाद के फोन के बाद ही धोनी ने 4 जनवरी की शाम को क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाते हुए कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. 
 
 
बता दें कि धोनी को झारखंड रणजी टीम का मेंटॉर बनाया गया था. लेकिन सेमीफाइनल में गिजरात के खिलाफ मजबूत स्थिति में होने के बावजूद झारखंड मैच हार गया था. बकौल आदित्य, चौधरी इस बात को लेकर नाखुश थे.  इसके बाद चौधरी ने मुख्य चयनकर्ता को फोन करके धोनी से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने को कहा था.
 

Tags

Advertisement