Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी की कप्तानी में मिली पूरी छूट- रविचंद्रन अश्विन

धोनी की कप्तानी में मिली पूरी छूट- रविचंद्रन अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान में सबसे सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा ने खास बातचीत की. इस खास बातचीत में अश्विन ने इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़ी बातों पर चर्चा की.

Advertisement
  • January 8, 2017 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान में सबसे सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा ने खास बातचीत की. इस खास बातचीत में अश्विन ने इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़ी बातों पर चर्चा की.
 
अश्विन आईसीसी टेस्ट में गेंदबाजों और ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर कायम हैं. इंटरव्यू में अश्विन से जब टीम को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वो नंबर वन टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं. 
 
 
हाल ही में ICC ने अश्विन को साल का बेस्ट प्लेयर और बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना था. अश्विन हर सीरीज में किसी ना किसी मैच में 5 विकेट जरूर लेते है जिस पर अश्विन का कहना है कि हर मैच में 5 विकेट लेना उनका लक्ष्य है. वहीं उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बनते हैं तो खुशी मिलती है.
 
 
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तानी से हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने इस्तीफा दे दिया है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि अपनी गेंदबाजी पर फील्डिंग वो खुद लगाते हैं और धोनी की कप्तानी में उन्हें पूरी छूट मिली थी.
 
पीछे के मैचों में गॉल टेस्ट के बारे में जब अश्विन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गॉल टेस्ट में मिली हार से पूरी टीम दुखी थी.

Tags

Advertisement