नई दिल्ली : हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 कप्तानी से
महेंद्र सिंह धोनी ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन दर्शक एक बार फिर से भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए
एमएस धोनी को देख पाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अब 15 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें धोनी बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे. लेकिन इससे पहले दर्शक धोनी को एकबार फिर से कप्तानी करते हुए देख सकेंगे.
कप्तानी
दरअसल, टीम इंडिया को वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंज के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. इसमें पहले वनडे वॉर्म-अप मैच में इंडिया ‘ए’ टीम के धोनी कप्तान होंगे. इस टीम में युवराज सिंह, शिखर धवन, अंबाती रायडू, आशीष नेहरा और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी होंगे.
आजिंक्य रहाणे
इंडिया ‘ए’ टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी. पहला मैच 10 जनवरी को मुंबई में होगा. इसके कप्तान धोनी होंगे तो वहीं दूसरे मैच के कप्तान आजिंक्य रहाणे होंगे. जो कि 12 जनवरी को खेला जाएगा. धोनी दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे.
बता दें कि टेस्ट कप्तानी पहले से ही छोड़ चुके महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी. जिसके बाद विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉरनेट का कप्तान बनाया गया है.