नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 कप्तानी से इस्तीफा सौंपे जाने के बाद विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉरमेट का कप्तान बनाया गया. अब टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.
इस सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं जो चोटिल हैं या काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. ये खिलाड़ी सीरीज के दौरान कोहली के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं…
युवराज सिंह
टीम इंडिया की 2011 वर्ल्ड कप जीत में युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. अब युवराज सिंह की करीब तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. युवराज ने अपना आखिरी वनडे 2013 में खेला था. पिछले कुछ घरेलू मैचों में भी युवराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
इतने सालों से टीम से बाहर रहने के बाद अब युवराज को खुद को साबित करना होगा. जिसका उनके उपर खासा दबाव भी रहेगा. अगर युवराज का बल्ला नहीं चला तो मध्यक्रम में टीम इंडिया काफी कमजोर हो जाएगी.
शिखर धवन
टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. धवन ने करीब एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. एक साल बाद टीम में वापसी के बाद शिखर धवन के लिए फॉर्म में वापस लौट पाना काफी मुश्किल भरा रहेगा. ओपनर के तौर पर अगर धवन नाकाम होते हैं तो कोहली के लिए काफी परेशानी खड़ी हो सकती है.
उमेश यादव
पिछले काफी मैचों से उमेश यादव की गेंदबाजी में वो धार नहीं देखने को मिल रही है जो पहले थी. अगर उमेश का ऐसा प्रदर्शन चलता रहा तो टीम इंडिया को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. साल 2016 में 10 वनडे मैचों में उमेश ने सिर्फ 15 विकेट लिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
गेंदबाजों में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी करीब एक साल बाद टीम में वापसी की है. लगातार फिटनेस की वजह से टीम से बाहर होने और अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण भुवनेश्वर टीम से बाहर रहे लेकिन अब गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कुमार पर खासा दबाव देखने को मिलेगा.
मनीष पांडे
आईपीएल से टीम इंडिया में जगह बनाने वाले मनीष पांडे पर भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मनीष के खेल में लगातार गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में मनीष पांडे का खराब फॉर्म भी विराट के लिए चिंता का सबब बन सकता है.