PWL2: मुम्बई महारथी ने खोला खाता, यूपी दंगल को दी मात
PWL2: मुम्बई महारथी ने खोला खाता, यूपी दंगल को दी मात
'प्रो रेसलिंग लीग' यानी PWL-2 का आज छठां दिन है. देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आज मुंबई महारथी और यूपी दंगल के बीच रोमांचक मुकाबले में मुम्बई ने 5-2 से यूपी पर जीत दर्ज की.
January 7, 2017 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ‘प्रो रेसलिंग लीग‘ यानी PWL-2 का आज छठां दिन है. देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आज मुंबई महारथी और यूपी दंगल के बीच रोमांचक मुकाबले में मुम्बई ने 5-2 से यूपी पर जीत दर्ज की.
आज के मुकाबले में टॉस जीतने के बाद यूपी दंगल ने पुरुष वर्ग की 97 किलोग्राम कैटेगरी को ब्लॉक किया और टॉस हारने के बाद मुम्बई महारथी ने 53 किलोग्राम महिला कैटेगरी को ब्लॉक किया.
पहले बाउट में मुम्बई महारथी के प्रीतम ने यूपी दंगल के अमित धनकर को धूल चटाई. दूसरे बाउट में रियो ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीत चुकी मुम्बई की एरिका वीएबे ने रियो ओलम्पिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली मारिया को हराकर मुम्बई को मुकाबले में 2-0 की बढ़त दिलाई. तीसरा राउंड में भी मुम्बई ने चार एक से जीतकर मुकाबले में 3-0 की बढ़त बरकरार रखी.
मुकाबले में अब तक पिछड़ रही यूपी की टीम ने चौथे बाउट में अपना खाता खोला और मुकाबले में वापसी की. पांचवे बाउट में मुम्बई की सरिता देवी ने यूपी की मनीषा को 9-1 से हराकर मुकाबले में मुम्बई को 4-1 की अजेय बढ़त दिलाई. जिसके बाद छठें बाउट में मुम्बई ने फिर दर्ज की और सातवां बाउट यूपी ने अपने नाम किया. इसके साथ ही मुम्बई महारथी ने मुकाबले में 5-2 से जीत दर्ज की.
मुम्बई महारथी ने इसके साथ ही लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि यूपी अब तक लीग में अपन खाता भी नहीं खोल पाया है. प्रो-रेसलिंग लीग में कल का मुकाबला पंजाब रॉयल्स और दिल्ली सुल्तान के बीच में खेला जाएगा.