Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी अपने दौर में टीम और खेल को काफी आगे ले गया- राहुल द्रविड़

धोनी अपने दौर में टीम और खेल को काफी आगे ले गया- राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और T20 टीम की कप्तानी से हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान और इंडिया A टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप की टीम में खुद को नहीं देखते हैं तो कप्तानी छोड़ने की उनका ये सही समय था.

Advertisement
  • January 6, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और T20 टीम की कप्तानी से हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंडिया A टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप की टीम में खुद को नहीं देखते हैं तो कप्तानी छोड़ने की उनका ये सही समय था.
 
 
द्रविड़ के मुताबिक एमएस धोनी का कप्तानी छोड़ने का फैसला ज्यादा हैरानी भरा नहीं है. धोनी अपने कप्तानी के दौर में टीम को काफी आगे लेकर गया. धोनी को मालूम था कि अब क्या होना है. ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि धोनी चैंपियंस ट्रॉफी तक ही पद पर रहेंगे और उससे पहले सिर्फ एक वनडे सीरीज थी.
 
अपार अनुभव
द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली को टीम की कमान सौंपने का ये सही वक्त है. इससे कोहली को अगले वर्ल्ड कप के लिए मनमुताबिक टीम तैयार करने का समय मिल जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि धोनी एक अनुभवी और सक्षम क्रिकेटर हैं. खासकर दबाव के क्षणों में खेलने के लिए उनके पास अपार अनुभव और क्षमता है.
 
 
द्रविड़ का कहना है कि इतिहास उन्हें भारत के सफल कप्तान के रूप में याद रखेगा. एक ऐसा कप्तान जो अपने दौर में टीम और खेल को काफी आगे ले गया.

Tags

Advertisement